Follow on facebook

Wednesday 8 January 2020

कुरीतियाँ और नशा त्यागने का लिया संकल्प

कुरीतियाँ और नशा मुक्ति का लिया संकल्प


धोरीमन्ना◆नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान भीमथल गांव में महाराणा प्रताप युवा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। गांव के सभी युवाओं ने एकमत से निर्णय लिया कि समाज में फैली कुरीतियां और नशा वृत्ति  को दूर करके समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षा का प्रचार किया
जाएगा ताकि समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो। एनवाईसी भैराराम सऊ ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग संगठित होकर जागरूकता से समाज को नई दिशा दे सकते हैं,  अध्यापक रामलाल जाणी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इससे दो परिवार शिक्षित होंगे,पूनमचंद मुढण ने संगठन की रूपरेखा प्रस्तुत की ।बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पूनमचंद मूंढण अध्यक्ष, लिखमाराम सोनी उपाध्यक्ष, जुंजाराम सियाग सचिव, सुरेश कुमार मंडा मीडिया प्रभारी,ओमप्रकाश मूंढण कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दौरान अध्यापक ठाकराराम,देवीलाल वैरङ,अरविंद बिश्नोई,पीराराम सियाग सहित सभी युवा मौजूद रहे| एनवाईसी धर्मेन्द्र सिंह जाखड़ ने धन्यवाद  ज्ञापित किया

No comments:

Post a Comment

News updates

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में सरस्वती जयंती के अव...

Latest news