Follow on facebook

Wednesday 15 January 2020

मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट

मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट

धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री  वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की।  रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला,हमीराराम जाणी,वालाराम जाणी,हमीरा राम धतरवाल, मगाराम लोल,नारणाराम लोल,विकास बिश्नोई, प्रभूराम गोदारा सहित मित्र मंडल सदस्य, विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

News updates

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में सरस्वती जयंती के अव...

Latest news