Follow on facebook

Sunday 19 January 2020

नहर किनारे सफाई कर किया श्रमदान

नहर किनारे सफाई कर किया श्रमदान

धोरीमन्ना◆नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पाबूबेरा में वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्यों ने नर्मदा नहर पर भीमथल माइनर पर झाड़ियां और बबूल काटकर सफाई की।मित्र मंडल मीडिया प्रवक्ता रामलाल जाणी ने बताया कि नहर के पास आम रास्ता है जिससे विद्यार्थी और राहगीर आते जाते हैं इसलिए उन्हें समस्या होती है इसलिए मित्र मंडल  सदस्यों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। ओमप्रकाश चौधरी ने स्वच्छता का महत्व बताया और हमीराराम ने कहा कि रास्ता साफ होने से राहगीरों और विद्यार्थियों को आने जाने में आसानी होगी। इस दौरान राणाराम सियोल, दुर्गाराम डऊकिया,मगाराम ,भीखाराम,वालाराम जाणी सहित  मंडल सदस्यों ने श्रमदान किया।



No comments:

Post a Comment

News updates

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में सरस्वती जयंती के अव...

Latest news