सनावड़ा कल्ला-बालाजी मित्र मण्डल के सदस्यों ने आज राजकीय चिकित्सालय, धोरीमन्ना में सर्दी में ठिठुर रहे मरीजों को कम्बले वितरित की । शेष बची कम्बल डॉ बीरबलजी खिलेरी को सोपी गई ताकि आने वाले मरीजों को वितरित की जा सके .मण्डल के सदस्यों ने आगे भी ऐसे परोपकार कार्य करने का संकल्प किया। ओर साथ ही सामाजिक कुरीतियों को मिटाने संकल्प लिया। मंडल के सदस्यों ने कहा कि कुरीतियां परिवार पर अतिरिक्त बोझ डालती है जिससे परिवार, समाज और देश की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कंवराराम बिश्नोई ने कहा कि कुरीतियां त्यागने से ही समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम में मंडल के खुमाराम भादू, हरीश चौधरी,धोलाराम खिलेरी ग्रामीण सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tuesday, 24 December 2019
बालाजी मित्र मंडल ने मरीजों को कंबल भेंट किए
सनावड़ा कल्ला-बालाजी मित्र मण्डल के सदस्यों ने आज राजकीय चिकित्सालय, धोरीमन्ना में सर्दी में ठिठुर रहे मरीजों को कम्बले वितरित की । शेष बची कम्बल डॉ बीरबलजी खिलेरी को सोपी गई ताकि आने वाले मरीजों को वितरित की जा सके .मण्डल के सदस्यों ने आगे भी ऐसे परोपकार कार्य करने का संकल्प किया। ओर साथ ही सामाजिक कुरीतियों को मिटाने संकल्प लिया। मंडल के सदस्यों ने कहा कि कुरीतियां परिवार पर अतिरिक्त बोझ डालती है जिससे परिवार, समाज और देश की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कंवराराम बिश्नोई ने कहा कि कुरीतियां त्यागने से ही समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम में मंडल के खुमाराम भादू, हरीश चौधरी,धोलाराम खिलेरी ग्रामीण सहित कई लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
News updates
सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सरस्वती जयंती के अव...
बहुत ही नेक काम। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए
ReplyDelete