महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया
बाड़मेर◆ जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में महाराजा सूरजमल का 256वां बलिदान दिवस बनाया। इतिहासकार जोगाराम सारण ने कहा कि सूरजमल एक अजेय योद्धा थे जिसे कोई हरा नहीं सका, वे शूरवीर, पराक्रमी शासक थे।
रामलाल जाणी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने पुरखों से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारतीय इतिहास में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। जीवराज सेंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुकुल लोल ,ठाकुर लोल,दिनेश गोदारा, किशन ढाका, देवीलाल , नारणाराम आदि मौजूद रहे।
बाड़मेर◆ जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में महाराजा सूरजमल का 256वां बलिदान दिवस बनाया। इतिहासकार जोगाराम सारण ने कहा कि सूरजमल एक अजेय योद्धा थे जिसे कोई हरा नहीं सका, वे शूरवीर, पराक्रमी शासक थे।
रामलाल जाणी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने पुरखों से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारतीय इतिहास में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। जीवराज सेंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुकुल लोल ,ठाकुर लोल,दिनेश गोदारा, किशन ढाका, देवीलाल , नारणाराम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment