Follow on facebook

Wednesday, 25 December 2019

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया

बाड़मेर◆ जाट चैरिटेबल ट्रस्ट में महाराजा सूरजमल का 256वां बलिदान दिवस बनाया। इतिहासकार जोगाराम सारण ने कहा कि सूरजमल एक अजेय योद्धा थे जिसे कोई हरा नहीं सका, वे शूरवीर, पराक्रमी शासक थे।
रामलाल जाणी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने पुरखों से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारतीय इतिहास में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। जीवराज सेंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुकुल लोल ,ठाकुर लोल,दिनेश गोदारा, किशन ढाका, देवीलाल , नारणाराम आदि मौजूद रहे।

Tuesday, 24 December 2019

बालाजी मित्र मंडल ने मरीजों को कंबल भेंट किए



सनावड़ा कल्ला-बालाजी मित्र मण्डल के सदस्यों ने आज राजकीय चिकित्सालय, धोरीमन्ना में सर्दी में ठिठुर रहे मरीजों को कम्बले वितरित की । शेष बची कम्बल डॉ बीरबलजी खिलेरी को सोपी गई ताकि  आने वाले मरीजों को वितरित की जा सके .मण्डल के सदस्यों ने आगे भी ऐसे परोपकार कार्य करने का संकल्प किया। ओर साथ ही सामाजिक कुरीतियों को मिटाने संकल्प लिया। मंडल के सदस्यों ने कहा कि कुरीतियां परिवार पर अतिरिक्त बोझ डालती है जिससे परिवार, समाज और देश की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कंवराराम बिश्नोई ने कहा कि कुरीतियां त्यागने से ही समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम में मंडल के खुमाराम भादू, हरीश चौधरी,धोलाराम खिलेरी ग्रामीण सहित कई लोग मौजूद रहे।

Tuesday, 25 June 2019

पौधारोपण कर जीवन संवारें

भीमथल.
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमथल में आज रेसला जिलाध्यक्ष रूपसिंह जाखड़ ने कार्यग्रहण किया । उन्होंने खुद पौधारोपण किया और विद्यार्थियों को एक एक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया।

News updates

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में सरस्वती जयंती के अव...

Latest news