Follow on facebook

Wednesday 29 January 2020

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में सरस्वती जयंती के अवसर पर सॉफ्टटेक क्लासेज रामजी का गोल और वीर तेजाजी मित्र मंडल पाबूबेरा द्वारा सयुंक्त रूप से राउमावि भीमथल, रामावि पाबूबेरा,राउमावि पीपराली,राउमावि बोर चारणान में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।

Monday 27 January 2020

टिड्डी प्रभावित किसानों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

टिड्डी प्रभावित किसानों ने एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा


धोरीमन्ना टाइम्स◆ बालाजी मित्र मंडल के सदस्यों ने टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग करते हुए  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम एसडीएम और धोरीमन्ना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बालाजी मित्र मंडल के सदस्य कंवराराम बिश्नोई ने बताया कि दो दिन पूर्व टिड्डी दल ने किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को चट कर दिया जिससे किसान सदमें में है,उनकी छह महीने की मेहनत को टिड्डियों ने चंद मिनटों में   मिट्टी में मिला दिया। नई पैदावार की आस लिए दिन रात मेहनत करते किसानों के सपने चकनाचूर हो गए।
मित्र मंडल सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की की जल्द से जल्द गिरदावरी करके किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस दौरान समाजसेवी जगमालराम माचरा,कंवराराम बिश्नोई, हरीश चौधरी, छात्रनेता मुकेश माचरा सहित मित्र मंडल सदस्य और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Sunday 19 January 2020

नहर किनारे सफाई कर किया श्रमदान

नहर किनारे सफाई कर किया श्रमदान

धोरीमन्ना◆नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पाबूबेरा में वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्यों ने नर्मदा नहर पर भीमथल माइनर पर झाड़ियां और बबूल काटकर सफाई की।मित्र मंडल मीडिया प्रवक्ता रामलाल जाणी ने बताया कि नहर के पास आम रास्ता है जिससे विद्यार्थी और राहगीर आते जाते हैं इसलिए उन्हें समस्या होती है इसलिए मित्र मंडल  सदस्यों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। ओमप्रकाश चौधरी ने स्वच्छता का महत्व बताया और हमीराराम ने कहा कि रास्ता साफ होने से राहगीरों और विद्यार्थियों को आने जाने में आसानी होगी। इस दौरान राणाराम सियोल, दुर्गाराम डऊकिया,मगाराम ,भीखाराम,वालाराम जाणी सहित  मंडल सदस्यों ने श्रमदान किया।



Wednesday 15 January 2020

मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट

मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट

धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री  वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की।  रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला,हमीराराम जाणी,वालाराम जाणी,हमीरा राम धतरवाल, मगाराम लोल,नारणाराम लोल,विकास बिश्नोई, प्रभूराम गोदारा सहित मित्र मंडल सदस्य, विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।




Sunday 12 January 2020

महामंडलेश्वर ने गौसेवकों को किया सम्मानित

महामंडलेश्वर ने गौसेवकों को किया सम्मानित

रामजी का गोल◆बिशनगढ़ जालोर में आयोजित कामधेनु सेना के जिला स्तरीय अधिवेशन में महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज ने गौसेवकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रावताराम गोदारा,पशु चिकित्सक पवन जांदू, कामधेनु पाबूबेरा ग्राम अध्यक्ष हमीराराम जाणी, ग्राम मीडिया प्रभारी रामलाल जाणी को त्रिशूल दीक्षा से सम्मानित किया और कामधेनु दर्शन पत्रिका भेंट की। यह जानकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रावताराम गोदारा ने दी।


Wednesday 8 January 2020

कुरीतियाँ और नशा त्यागने का लिया संकल्प

कुरीतियाँ और नशा मुक्ति का लिया संकल्प


धोरीमन्ना◆नेहरू युवा केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान भीमथल गांव में महाराणा प्रताप युवा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। गांव के सभी युवाओं ने एकमत से निर्णय लिया कि समाज में फैली कुरीतियां और नशा वृत्ति  को दूर करके समाज को शिक्षित करने के लिए शिक्षा का प्रचार किया

Saturday 4 January 2020

जन्मदिन पर फल वितरित

बालाजी मित्र मंडल के सदस्य हरीश चौधरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हैदराबाद में श्री कृष्ण गोशाला में गायों को गुड़ व फल खिलाकर गो माता से आशीर्वाद लिया तथा दिव्यांग, गरीब,असहाय व सफाई कर्मचारियों को फल वितरण किया। उन्होंने बताया कि सभी युवा अपने जन्मदिन पर अनावश्यक खर्चे न करके उसी पैसों को परोपकार के कार्यों में लगाएं इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। बालाजी मित्र मंडल समाज में फैली कुरीतियाँ और नशावृत्ति को मिटाने के लिए पिछले एक साल से प्रयासरत है। पूर्व में भी मंडल सदस्यों ने राजकीय चिकित्सालय धोरीमन्ना में मरीजों को कम्बले वितरित किए।

News updates

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में सरस्वती जयंती के अव...

Latest news